
नैनीताल, 13 मई (हि.स.)। मानवता की मिसाल पेश करते हुए नैनीताल होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने आंध्र प्रदेश से आये छह सदस्यीय पर्यटक दल की मदद की। पर्यटक दल में बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं।
हुआ यह कि मंगलवार को उनका एक बैग गुम हो गया, जिसमें रुपये व महत्त्वपूर्ण दस्तावेज थे। उन्होंने इसकी शिकायत तल्लीताल थाना पुलिस से की, परंतु बैग नहीं मिल सका। इससे पर्यटक दल अत्यंत परेशान हो गया। वे मल्लीताल राम सेवक सभा पहु्ंचे और होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट को इसकी जानकारी दी। इस पर एसोसिएशन ने उनकी वापसी यात्रा के लिए आवश्यक रेल टिकट की धनराशि उपलब्ध कराई। उन्हें हल्द्वानी तक पहुंचाने में पुलिस ने भी सहयोग किया। इस मानवीय सहायता के लिए पर्यटकों ने आभार व्यक्त किया। इस सहायता में नगर पालिका के सभासद मुकेश जोशी का भी सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी