
जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। एक तेज रफ्तार ट्रक ने होटल कर्मचारी को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हिट एण्ड रन मामले में दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार रोसी नादौती निवासी 32 वर्षीय सुनील मीणा पुत्र रामसिंह टोंक रोड पर स्थित एक होटल में काम करता था। रात करीब 11.55 बजे वह होटल का काम खत्म कर पैदल ही घर लौट रहा था। इसी दौरान तरु छाया नगर चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सुनील तारों की कूट में किराए से रहता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश