वाराणसी में पांच स्थानों पर लगा गृहकर जमा करने का कैंप,जमा हुआ गृहकर
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
वाराणसी,10 दिसम्बर (हि.स.)। समापन की ओर बढ़ रहे वित्तीय वर्ष में गृहकर वसूली पर नगर निगम प्रशासन ने पूरा जोर दिया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर मंगलवार से सभी जोनों में गृहकर वसूली के लिए कैंप लगाए गए। इसमें लहरतारा, चेतगंज, आदमपुर बटलोहिया, बजरडीहा तथा रुद्रा अपार्टमेंट में गृहकर जमा करने के लिए वाराणसी नगर निगम ने खास तौर पर कैंप लगाया।
अफसरों के अनुसार कैंप में लहरतारा में बीस हजार, चेतगंज में छब्बीस हजार, आदमपुर में बासठ हजार, बजरडीहा में पैसठ हजार तथा रुद्रा अपार्टमेंट में पच्चीस हजार रुपए गृहकर के रूप में जमा किए गए। वार्डों में तथा मोहल्लों में इस कैंप के आयोजन से क्षेत्रीय नागरिकों में प्रसन्नता थी, कि उन्हें घर बैठे गृहकर जमा करने की सुविधा प्राप्त हो रही है। अफसरों के अनुसार नगर निगम अब नियमित रूप से प्रतिदिन सभी क्षेत्रों में गृहकर वसूली के लिए कैंप लगाएगा।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे अपने भवन का गृहकर शीघ्र जमा कर दें, जिससे अनावश्यक लगने वाले ब्याज से बचा जा सके। वाराणसी नगर निगम ने ऑनलाइन भी गृहकर जमा करने की सुविधा प्रदान की है, जिसमें कोई भी भवन स्वामी नगर निगम के वेबसाइट www.nnvns.org.in के माध्यम से भी ऑनलाइन गृहकर जमा कर सकता है। साथ ही उनके भवन में चस्पा किए गए क्यू आर एस के माध्यम से भी गृहकर जमा करने की सुविधा दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी