- लोकसभा चुनाव के बाद सेल्फ डिक्लेरेशन पर बने बीपीएल कार्ड
- गरीबी हटाने पर 14 फीसदी और अनाज वितरण पर 28 फीसदी बजट हुआ खर्च
चंडीगढ़, 14 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा में दाे वर्षाें के दाैरान 75 लाख नए बीपीएल आने पर कांग्रेस ने गुरुवार काे सैनी सरकार काे घेरते हुए इसकी सीबीआई जांच करवाने की मांग की। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने आरोप लगाया कि यह जांच का विषय है कि प्रति आय में नंबर-वन हरियाणा में 75 लाख नए बीपीएल कैसे बने। बत्रा का यह भी आरोप था कि सरकार ने अनाज के बदले वोट खरीदे हैं, इस पर सदन में हंगामा भी हुआ। रोहतक विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने 75 लाख नए बीपीएल बनने पर सवाल उठाया तो प्रदेश की बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर भी चिंता जताई।
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने 75 लाख नए बीपीएल बनने पर सरकार को घेरा। उन्हाेंने प्रति व्यक्ति आय में नंबर-वन हरियाणा पर सवाल खड़े किए। बत्रा का कहना था, जिस प्रदेश की 67 फीसदी आबादी बीपीएल है, यह प्रति व्यक्ति आय में नंबर-वन कैसे हो सकता है। प्रदेश की जनसंख्या 2.84 करोड़ है, जिसमें 2022 में बीपीएल श्रेणी के 1.24 कराेड़ लोग थे, जोकि 2024 में बढ़कर 1.98 कराेड़ हो गए।
बत्रा ने कहा कि सस्टेनेबल ग्रोथ बहुत महत्वपूर्ण होती है, गरीबी को हटाना और जो भूखा है उसे खाना खिलाना। मगर सरकार के आंकड़े चौकाने वाले हैं। सरकार ने गरीबी हटाने पर 17 फीसदी और खाना खिलाने पर 28 फीसदी बजट खर्च किया। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदे हैं। इस पर सदन में हंगामा हुआ। वहीं, कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बीबी बत्रा का समर्थन करते हुए मांग कि जो बात उन्होंने उठाई है, किस तरह से 75 लाख बीपीएल बढ़े हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बत्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि यह गरीबों का अपमान है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि जो मुफ्त में बिजली देने का वादा करते हैं, कांग्रेस उससे हाथ मिलाती है, इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इसके बाद विस अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने जवाब दिया कि जनता सब समझती है।
रोहतक विधायक बीबी बत्रा ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में नतीजे पांच-पांच रहने पर सेल्फ डिक्लेरेशन पर बीपीएल कार्ड बनाए गए। किसने 75 लाख बीपीएल कार्ड बीते दाे साल में एड किए, इसकी जांच सीबीआई जांच होनी चाहिए। भाजपा ने अनाज देकर वोट खरीदे हैं। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने बीबी बत्रा पर पलटवार किया कि यह गरीबों का अपमान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा