
इंफाल, 02 अप्रैल (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया। मणिपुर पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस दौरान इंफाल वेस्ट जिले के पटसोई थाना क्षेत्र के सजीरोक इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
बरामद सामग्री में एक एसएलआर राइफल, एक सिंगल बैरल गन, तीन 9 एमएम पिस्तौल, एक एके राइफल की खाली मैगजीन, दो इंसास राइफल की खराब मैगजीन, पांच .303 बोर की गोलियां, दस .303 ब्लैंक कारतूस, चार बैरल कारतूस और दो अन्य कारतूस शामिल हैं।
इसके अलावा पांच टियर स्मोक शेल, एक हैंड ग्रेनेड, चार स्मोक ग्रेनेड, एक स्टन ग्रेनेड, छह प्लेट (चार प्लास्टिक और दो रबर), तीन बुलेटप्रूफ जैकेट, तीन कैमोफ्लाज हेलमेट और एक बाओफेंग हैंडहेल्ड सेट (बिना एंटीना) और उसका चार्जर भी बरामद किया गया।
सुरक्षा बलों ने हाल के महीनों में कई बार ऐसे अभियान चलाए हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए अभियान चला रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश