महाकुंभ: काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़,गंगा आरती आम लोगों के लिए 05 फरवरी तक बंद
- Admin Admin
- Jan 31, 2025
—गलियां भी भीड़ से ठसाठस,शहर की सीमा से पैदल ही आ रहे श्रद्धालु
वाराणसी,31 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद काशी में लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन अनवरत बना हुआ है। भीड़ के चलते शहर के प्रमुख मार्गो के साथ बाबा विश्वनाथ और गंगा तट की ओर जाने वाली गलियां भी फुल है।
गंगा घाटों पर उमड़ रही भारी भीड़ को देख दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की विश्वप्रसिद्ध सांयकालीन गंगा आरती आम लोगों के लिए पॉच फरवरी तक के लिए बंद कर दी गई है। घाट पर उमड़ रही भीड़ में कोई हादसा न हो इसलिए निधि ने यह निर्णय लिया। निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने आम श्रद्धालुओं से अपील किया कि मां गंगा की आरती में अभी कुछ दिन श्रद्धालु नही आए तो अच्छा है। अगर आप वाराणसी की विश्व विख्यात मां गंगा के आरती दर्शन के लिए काशी आना चाह रहे है तो कुछ दिनों के लिए यात्रा को आगे बढ़ाए । उधर, काशी के अन्य घाटों पर गंगा आरती कराने वाली संस्थाओं ने कम से कम लोगों के आने की अपील की है। शहर में भीषण जाम को देख बाहर से आने वाले वाहनों को जगह-जगह अस्थाई वाहन स्टैंड में भेजा रहा है। श्रद्धालु वाहन न मिलने पर पैदल ही शहर में आ रहे है। श्रद्धालुओं के चलते रेलवे स्टेशन, रैन बसेरों में भी भीड़ है। दशाश्वमेध , गोदौलिया, गिरजाघर, लक्सा, गुरुबाग, रथयात्रा, लहुराबीर में जाम देख श्रद्धालुओं को भेलूपुर और मैदागिन की ओर भेजा जा रहा है। लोगों को केदारघाट,नगवां, पंचगंगा, सिंधियाघाट पर स्नान के लिए भेजा जा रहा है। लंका की ओर से आने वाले लोगों को भी इन्ही घाटों की ओर भेजा जा रहा है। श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सड़क से लेकर घाटों तक पुलिसकर्मी तैनात है। महिला पुलिस भी श्रद्धालुओं की सहायता में लगाई गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
सम्बंधित खबर
- 1जयपुर एयरपोर्ट पर पांच करोड़ के गांजे के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
- 2जीबीएस की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करें : जयकुमार रावल
- 3अनुसूचित जाति के युवाओं को दिया साहसिक खेलों का प्रशिक्षण
- 4देश के आर्थिक विकास की गति को तेज करेगा आम बजट : बीजेपी नगर अध्यक्ष
- 5गुरुग्राम: आम बजट से उद्योग व रियल एस्टेट क्षेत्र में उत्साह