सांताक्रूज में लगी भीषण आग

मुंबई, 3 मार्च (हि.सं.)। मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम में सोमवार को एक चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन घर का सामान जलकर खाक हो गया।

मुंबई महानगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार एस.वी. रोड के खीरा नगर स्थित कुमकुम बिल्डिंग नंबर 5 के तीसरी मंजिल पर सुबह करीब 10.47 बजे आग लगी। देखते ही देखते ग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर