सोनीपत में प्रिंटिंग-पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

सोनीपत, 25 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के राई इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फैक्ट्री नंबर 1329 में मंगलवार को भीषण आग लग

गई। यह फैक्ट्री मल्टी वेयर प्रिंटिंग और पैकेजिंग का काम करती है। आग का कारण शॉर्ट

सर्किट बताया जा रहा है, जिसके बाद केमिकल और रॉ-मटेरियल के कारण आग तेजी से फैल गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने

का प्रयास शुरू किया।

फैक्ट्री

में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आसपास की फैक्ट्रियों

से भी एहतियातन कर्मचारियों को हटाया गया। सोनीपत राई थाना पुलिस और जिला प्रशासन के

अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फैक्ट्री मालिक के अनुसार, आग

इतनी भयंकर थी कि इन-हाउस फायर सिस्टम भी बेकार साबित हुआ। अभी तक 25 प्रतिशत आग पर

ही काबू पाया जा सका है।

आग की

वजह से दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया। राई, नरेला, गन्नौर समेत कई क्षेत्रों से

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। फैक्ट्री मालिक ने अनुमान लगाया कि करोड़ों रुपये

का नुकसान होगा, क्योंकि मशीनें और रॉ-मटेरियल जल गए। प्रशासन और पुलिस भीड़ को नियंत्रित

करने में जुटी है। यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल मई में भी राई में एक रबर फैक्ट्री

में आग लगी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। वर्तमान घटना में किसी की जान नहीं

गई, लेकिन नुकसान व्यापक है। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर