इनोवा कार से भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
दुमका, 14 जनवरी (हि.स.)। दो इनोवा कार में छिपाकर ले जाए जा रहे भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब मंगलवार को जिले के हंसडीहा पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि तीन तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचने में कामयाब रही। पुलिस ने उक्त इनोवा कार में छिपाकर रखी गई 1128 बोतल में करीब 462.6 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अमित कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की तस्कर देवघर से हंसडीहा की तरफ दो अलग-अलग इनोवा कार में शराब की खेप लेकर बिहार की तरफ जाने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 133 पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान सरैयाहाट की ओर से आ रही दो इनोवा कार कुछ दूर पहले ही सड़क किनारे रुक गई। फिर जैसे ही पुलिस आगे बढ़ी तो एक इनोवा वापस देवघर की तरफ भागने लगा और कुछ दूरी पर जाकर जब सरैयाहाट की तरफ से पुलिस ने घेराबंदी की तो तस्कर वाहन छोड़ फरार हो गया।
पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपिताें में देवघर का रहने वाला अभिषेक मंडल है। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों वाहनो में अलग-अलग ब्रांड्स के शराब की पेटी रखी मिली। तस्करों ने एक इनोवा कार को जीपीएस तकनीक के सहारे लॉक कर दिया। लेकिन पुलिस ने उक्त गाड़ी को क्रेन के सहारे उठाकर थाना ले आई। इस अवसर पर हंसडीहा सर्किल
इंस्पेक्टर विशुन देव पासवान, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद, एएसआई बिनोद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार