मानव सेवा मनुष्य का नागरिक धर्म: गणेश केसरवानी

प्रयागराज,13 अप्रैल(हि.स.)। मानव सेवा मनुष्य का जीवन जीने का नागरिक धर्म है और कर्त्तव्य है, जिसे ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से सेवा की जा रही है जो सराहनीय है। यह बात रविवार को बहादुरगंज स्थित ठाकुरदीन का हाथा में श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का उद्घाटन के बाद बतौर मुख्य अतिथि प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी ने कही।

उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक, एलोपैथिक और आर्युवेदिक डॉक्टरों द्वारा श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की सेवा का कार्य कर रही है।

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर कपूर के नेतृत्व में आंख, थायराइड शुगर ,बीपी, हार्ड, खांसी, जुखाम, बुखार आदि की होम्योपैथिक एलोपैथिक आर्युवेदिक विशेषज्ञ चिकित्सकों के 271 लोगों की निशुल्क जांच की गई और निशुल्क दवा वितरण किया।

इस अवसर पर राम जी केसरवानी , दिनेश केसरवानी ज रवि केसरवानी विजय वैश्य पार्षद नीरज गुप्ता , लक्ष्मीकांत केसरवानी , एडवोकेट संजय गुप्ता सुनील कुमार केसरवानी (पप्पू), राजेश केसरवानी दिलीप केसरवानी कृष्ण मोहन आदि ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर