बंगाल विधानसभा में तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर का आईफोन गायब, किड स्ट्रीट से बरामद
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
कोलकाता, 11 फरवरी (हि.स.) । पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर का आईफोन गायब हो गया, जिससे सदन में हड़कंप मच गया। हालांकि, एक घंटे से भी कम समय में उनका फोन किड स्ट्रीट से बरामद कर लिया गया।
मंगलवार को बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे हुमायूं कबीर विधानसभा की लॉबी में बैठकर काम कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने अपना फोन बगल में रख दिया और भूलवश उसे सोफे पर छोड़कर चले गए। जब वह वापस आए, तो फोन वहां नहीं था। उन्होंने तुरंत विधानसभा के मार्शल को इसकी सूचना दी। उनके पास दो मोबाइल थे, जिनमें से उनका आईफोन गायब हो गया था।
सूत्रों के अनुसार, हुमायूं कबीर विधानसभा की लॉबी में जंगीपुर के विधायक जाकिर हुसैन से बातचीत कर रहे थे। जैसे ही सत्र शुरू होने की घंटी बजी, दोनों मुख्य सदन की ओर बढ़ गए। हुमायूं कबीर अपने साथ एक फोन लेकर गए, लेकिन आईफोन गलती से सोफे पर रह गया। कुछ मिनट बाद जब वह लौटे, तो फोन गायब था। घटना की जानकारी हेयर स्ट्रीट थाने को भी दी गई।
विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद एक विधायक का फोन कैसे गायब हुआ, इस पर सवाल उठ रहे हैं। हुमायूं कबीर ने कहा, मैं लॉबी में बैठा था और मेरे पास जाकिर हुसैन भी बैठे थे। जब सत्र शुरू होने की घंटी बजी, तो मैं जल्दी में उठकर चला गया और फोन वहीं रह गया। कुछ मिनट बाद लौटा तो फोन गायब था। बाद में उनका फोन किड स्ट्रीट से बरामद किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर