जींद:पराली न जलाने पर डीसी ने अधिकारियों से किया मंथन

जींद, 13 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बुधवार को अपने कार्यालय में पराली न जलाने को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला नगरायुक्त गुलजार मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, उपनिदेशक कृषि गिरीश नागपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में अधिक समय व्यतीत करें, जिससे पराली जलाने की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। उपायुक्त ने सभी एएफएल (एक्चुअल फायर लोकेशन) पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब तक प्राप्त सभी एएफएल में जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक एएफएल में सौ प्रतिशत चालान, नोटिस, एफ आई आर और रेड एंट्री सुनिश्चित की जाए। जिन एएफएल में नो फायर रिपोर्ट मिली है, उनके लिए अलग से एक डेटाबेस तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बैठक में उपायुक्त ने नंबरदारों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को रोकने में उनकी अहम भूमिका होती हैं। इसलिए उनकी जिम्मेदारी निर्धारित की जायें ताकि भविष्य मे कोई भी पराली जलाने की घटना न हो पाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बैठक का उद्देश्य पराली जलाने की समस्या पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाना है, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके और पर्यावरण की रक्षा हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर