महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति और बेटा गिरफ्तार

हुगली, 27 सितंबर (हि.स.)। हुगली जिले के तारकेश्वर थाना अंतर्गत तालपुर पंचायत के नस्करपुर में 45 वर्षीय तनुश्री सामंत की मौत के मामले में अमृत महिला के पति और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मृत महिला के मायके वालों का आरोप है कि तनुश्री देवी को लगातार प्रताड़ित किया गया और आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया।

जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे तनुश्री देवी ने अत्याचार सहन न कर जहर खा लिया। पहले उन्हें तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें आरामबाग अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां 16 अगस्त को उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गुड़ाप से उनके मायके वाले मौके पर पहुंचे।

तनुश्री देवी के परिवार ने तारकेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए उनके पति और बेटे पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। शिकायत दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गए थे। लंबे समय तक छिपे रहने के बाद शनिवार तड़के पुलिस ने जमालपुर से उनके पति और बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर