महोबा,13 जनवरी ( हि. स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां महिला ने अपने पति पर ही अवैध बंदूक से डराने धमकाने व प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के कैंथोरा गांव निवासी महिला कमल कुंवर ने थाना पुलिस को तहरीर दे बताया कि उसका पति बहादुर यादव अवैध बंदूक लेकर आए दिन गाली गलौज कर डराता धमकता है। पति के भय के कारण अपने बच्चों को दूसरों के घरों में छुपा कर रखना पड़ता है।
पीड़ित महिला ने बताया कि पति अपराधिक प्रवृत्ति का है और रात दिन लोगों का जमावड़ा लगाए रहता है।जिसकी हरकतों की वजह से दो-दो दिन तक खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है। पति दिन रात बंदूक लिए घूमता है और जिसे चाहे रास्ते में रोककर परेशान करता है। शिकायत करने थाने आने पर रोक कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है।
सोमवार को अजनर थानाध्यक्ष सतवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित पति बहादुर यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 352 ,351( 3),125, 126(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी