पत्नी की शिकायत पर जलती चिता से निकाला गया पति का शव, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

कानपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सिद्धनाथ घाट में शुक्रवार मौजूद लोगों के बीच उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब घाट पहुंची पुलिस ने जलती चिता पर पानी डलवाकर आग को बुझवाया। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद पत्नी ने हत्या की आशंका जताकर पुलिस को सूचना दी थी।
चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां में रहने वाले सोहन लाल द्विवेदी (32) अपनी पत्नी नीलम और तीन बेटियों के साथ रहते थे। पेशे से वह एक बिजली मिस्त्री थे। घर में उनका छोटा भाई मोहन उर्फ ज्ञानी भी साथ में रहता है। नीलम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह अपने तीनों बच्चों के साथ अपने मायके बिहार गई थी। बुधवार को देवर ज्ञानू से सूचना मिली कि उसके पति की मौत हो गई है। मौत का कारण पूछने पर उसने कहा कि बस जल्दी आ जाओ। पति की मौत की खबर सुनते ही नीलम अपने भाई प्रदीप के साथ गुरुवार देर रात सनिगवां स्थित घर पहुंची।
नीलम बोली कि मेरे पति की मौत नहीं बल्कि हत्या हुई है। क्योंकि उनके सिर से खून बह रहा है लेकिन उसका आरोप है कि घर वालों ने उसकी एक न सुनी बल्कि शुक्रवार को सुबह होते ही शव को जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट लेकर पहुंचकर दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। दूसरी तरफ नेहा अपने भाई के साथ थाने पहुंचकर घटना की सारी जानकारी पुलिस को दी। आनन—फानन में पुलिस सिद्धनाथ घाट पहुंची, लेकिन तब तक मृतक सोहन का छोटा भाई ज्ञानू ने चिता पर आग लगा दी थी। पुलिस ने जल रही चिता पर पानी डलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भाई ज्ञानू द्विवेदी का कहना है कि गुरुवार की रात भइया अपना काम निपटाकर घर वापस आए। खाना खाया और अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह जब काफी देर तक नहीं उठे तो उन्हें जगाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं उठे तब जाकर हमने इसकी जानकारी भाभी के साथ-साथ अन्य रिश्तेदारों को दी।
सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी सुमित रामटेके ने बताया कि मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई थी। जिसके चलते पुलिस सिद्धनाथ घाट पहुंचकर चिता की आग बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप