धमतरी, 3 जनवरी (हि.स.)। कुकरेल-मोहलई मार्ग में दो जनवरी की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से लकड़बग्घे की सड़क किनारे दर्दनाक मौत हो गई। तीन जनवरी की सुबह सड़क किनारे मृत पड़े लकड़बग्घे को देखने लोग पहुंचते रहे।
घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की जांच में जुट गई है। मालूम हो धमतरी जिले वनांचल में वन्यजीवों की रिहायशी क्षेत्रों में आवाजाही बनी रहती है। इस दौरान कई वन्यजीव तेज गति से चल रहे वाहनों की चपेट में आ जाते हैं। पूर्व में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है।
मालूम हो कि धमतरी वन क्षेत्र में तेंदुआ, लकड़बग्घा, हिरण, खरगोश, मोर सहित कई प्रकार के जंगली जीव जंतु हैं। वन क्षेत्र से गुजरे हुए सड़क में अक्सर वन्य जीव विचरण करते हुए सड़क तक आ जाते हैं। तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से कई बार जंगली जीव घायल भी हो जाते हैं। वन्य क्षेत्र से गुजरे हुए सड़क में वन्य जीव-जंतुओं की आवाजाही के चलते प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड में स्पष्ट रूप से सूचना इंगित की गई है कि वन्य क्षेत्र से गुजरते समय अपने वाहनों की गति धीमी रखें। सूचना बोर्ड लगाए जाने के बाद भी अधिकांश लोग अपने वाहनों की गति को इन स्थानों पर धीमी नहीं करते और कई बार जंगली जीव वाहनों से टकरा जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा