हिसार: नहरों में तीन सप्ताह पानी लाकर नलवा हलके के भागीरथ भूमिका निभाउंगा : रणधीर पनिहार

हिसार, 20 सितंबर (हि.स.)। नलवा हलके से भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार ने कहा है कि हलके की नहरों में तीन सप्ताह तक पानी लाकर हलके का भागीरथ की भूमिका निभाउंगा। हलके के कोने-कोने तक बिजली पानी पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे।

रणधीर पनिहार शुक्रवार को हलके के गांवों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चौ. भजनलाल के शासन काल में टेलों तक पानी चलता था उसी प्रकार किसानों को पानी की किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने सदा किसान, मजदूर व गरीब की समस्याओं को हल करवाने के लिए संघर्ष किया है। चौ. कुलदीप बिश्नोई ने हमेशा किसान, मजदूर की आवाज उठाई और उनके 35 वर्षों के उनके संघर्ष में सदा उनके साथ रहा हूं। नलवा हलके के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि सदा उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहा हूं और आगे भी हमेशा हलके के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नलवा को विकास नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।

रणधीर पनिहार ने कहा कि आप लोगों को नलवा हलके में कमल खिलाना है और डबल इंजन की सरकार को तीसरी बार लाना है। नलवा हलके में विकास को और गति प्रदान करने के लिए आप आने वाली 5 अक्टूबर को कमल के सामने का बटन दबाकर मुझे बहुमत के साथ विजयी बनाएं। मेरी यह जीत नलवा हलके की जनता की जीत होगी। नलवा हलके की बेहतरी तथा हलके को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, कृषि, व्यवसाय, बिजली, पानी, सडक़ आदि के मामले में अग्रणी बनाने के लिए आप लोग मेरा साथ दें। हलके के कामों के लिए आपको कभी किसी का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा मेरे घर के दरवाजे सदैव आप लोगों के लिए खुले रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर