भारतीय वायु सेना ने एएन-32 कारगिल कूरियर में 41 यात्रियों के एक जत्थे को जम्मू-कश्मीर से लद्दाख पहुंचाया

भारतीय वायु सेना ने एएन-32 कारगिल कूरियर में 41 यात्रियों के एक जत्थे को जम्मू-कश्मीर से लद्दाख पहुंचाया


जम्मू, 15 अप्रैल । भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को एएन-32 कारगिल कूरियर में 41 यात्रियों के एक जत्थे को जम्मू-कश्मीर से लद्दाख पहुंचाया जो इस सीजन की आखिरी उड़ान थी।

अधिकारियों ने बताया कि ज़ोजिला में भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के बाद दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के बीच फंसे यात्रियों को लाने-ले जाने की सुविधा के लिए 8 फरवरी को कारगिल कूरियर सेवा शुरू की गई थी। यह सेवा जम्मू और श्रीनगर की जुड़वां राजधानी शहरों और लद्दाख के कारगिल जिले के बीच संचालित होती है। अधिकारी ने कहा कि अब तक कुल 3,192 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू से कारगिल 1,370 यात्रियों और कारगिल से जम्मू 289 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया जबकि श्रीनगर से कारगिल 1,211 यात्रियों और कारगिल से श्रीनगर 322 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया।

   

सम्बंधित खबर