छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से पहले आईएएस अधिकारियों का तबादला
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
बलरामपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव से पहले आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा शनिवार देर शाम जारी आदेश में रेना जमील और वासु जैन का नाम शामिल है।
बलरामपुर जिले की सीईओ रेना जमील को वाणिज्य और उद्योग विभाग में उपसचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, नारायणपुर के अनुविभागीय अधिकारी वासु जैन को सीईओ सक्ती की जिम्मेदारी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल