जयपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर द्वारा 24 नवंबर से एक दिसम्बर तक अरुणाचल प्रदेश के लिए प्रेस टयूर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। टयूर के दौरान मीडियाकर्मियों को अरुणाचल प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का अवलोकन करवाया गया। साथ ही अरुणाचल प्रदेश के विकास में सीमा सड़क परियोजना का महत्वपूर्ण योगदान की जानकारी दी गई।
इसके अंतर्गत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की सफलताओं और इनमें किए जा रहे नवाचारों को विभिन्न माध्यमों से राजस्थान के लोगों तक पहुंचाया गया।
प्रेस टयूर के दौरान मीडियाकर्मियों को अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें ईटानगर में जवाहरलाल नेहरू संग्राहलय, देमाजी में सुबनसिरी लोअर जल विद्युत परियोजना, आलो में सेना द्वारा चलाए जा रहे सद्भावना प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाइब्रेन्ट विलेज दरका और बेने का दौरा किया। पासीघाट स्थित बागवानी एवं वानिकी महाविद्यालय (केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय), सियांग नदी और बांस और तारों से बना स्वदेशी हैंगिंग ब्रिज तथा केंद्र सरकार की ओर से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में स्थापित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) का अवलोकन भी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित