आईजी वाराणसी मोहित गुप्ता कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

जौनपुर, 20 मार्च (हि.स.)। आईजी रेंज वाराणसी मोहित गुप्ता ने गुरुवार को जौनपुर के पुलिस लाइन परिसर सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न पटलों का गहनता पूर्वक वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई को लेकर संतोष व्यक्त किया। कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि दोपहर बाद सभी थानों के थाना अध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी लोगों के साथ बैठकर की जाएगी। उसके बाद कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय में लोग सक्रिय रहे और अफरातफरी का भी माहौल बना रहा। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा कार्यालय का निरीक्षण कराया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए आईजी वाराणसी रेंज मोहित गुप्ता ने बताया कि आज उनके द्वारा पुलिस लाइन परिसर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव