आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेशी महिला ने की चोरी, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.)। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर एक विदेशी महिला द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। आईजीआई पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान उज्बेकिस्तान निवासी मयरामकन कराबाशेवा (60) के रूप में हुई है। महिला को इमिग्रेशन अधिकारियों ने 18 जुलाई को दुबारा भारत आने पर आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया।

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ईशिता कुल्लर ने 2 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 जून 2025 की रात 11 बजे जब वह कुआलालंपुर से दिल्ली आई थीं, तो टर्मिनल-3 पर लगेज बेल्ट से उनके तीन महंगे हैंडबैग गायब थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम ने एयरपोर्ट के अंदर और बाहर के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। एक फुटेज में एक विदेशी महिला को शिकायतकर्ता के बैग उठाते और तेजी से टर्मिनल से बाहर जाते देखा गया।

बाद में महिला को टर्मिनल के बाहर एक टैक्सी में सवार होकर जाते भी कैमरे में कैद किया गया। टैक्सी का नंबर ट्रेस कर उसके मालिक से संपर्क किया गया। जिसने बताया कि वह महिला को पहाड़गंज इलाके में एक होटल तक छोड़ कर आया था।

सीसीटीवी से मिली तस्वीर के आधार पर पुलिस ने पहाड़गंज के कई होटलों में पूछताछ की। आखिरकार, एक होटल के गेस्ट रजिस्टर से महिला की पहचान मयरामकन कराबाशेवा के रूप में हुई। जांच में पता चला कि महिला अगले ही दिन होटल से चेकआउट कर वापस उज्बेकिस्तान लौट गई थी।

चूंकि वह विदेशी थी और फिर से भारत आने की संभावना थी, इसलिए उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कर दिया गया।

18 जुलाई को जब वह दोबारा भारत आई तो इमिग्रेशन अधिकारियों ने एलओसी के तहत उसे रोका और आईजीआई पुलिस को सूचित किया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।

उसने बताया कि वह अक्सर भारत में कपड़े का कारोबार करती है और इसी सिलसिले में 15 जून को दिल्ली आई थी। कॉन्वेयर बेल्ट पर तीन कीमती हैंडबैग देख लालच में आकर उसने उन्हें चुरा लिया और होटल में रुककर अगले दिन देश छोड़ दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर