
मुरादाबाद, 08 मार्च (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के हिंदू काॅलेज मुरादाबाद के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने शनिवार काे बताया कि जनवरी सत्र 2025 के लिए नए प्रवेश सर्टिफिकेट प्रोग्राम को छोड़कर और अगली कक्षाओं के सेमेस्टर की पंजीकरण की तिथि फिर से बढ़ा दी है। उन्हाेंने बताया कि 15 मार्च अब पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई है। इससे पूर्व दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी।
प्रो. एके सिंह ने बताया कि अब अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में इग्नू का पंजीकरण पोर्टल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला हुआ है। इग्नू 300 से अधिक पाठ्यक्रम में पढ़ने की सुविधा मुहैय्या कराता है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल