सोनीपत: आईआईएम रोहतक के छात्रों का जिला प्रशासन से संवाद

सोनीपत, 18 नवंबर (हि.स.)। भारतीय

प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक में एमबीए की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का एक दल

सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचा और उपायुक्त डॉ. मनोज से मुलाकात की। उपायुक्त ने छात्रों

का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा

की।

उपायुक्त

डॉ. मनोज ने बताया कि सोनीपत जिला दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमाओं से सटा हुआ है।

यहां कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य क्षेत्रों में चल रही योजनाओं को आमजन तक सुगमता

से पहुंचाने के लिए प्रशासन सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की नियमित

मॉनिटरिंग की जाती है और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है। साथ ही,

उन्होंने महिला सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए बताया कि प्रशासन इस क्षेत्र में महिलाओं

की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रहा है।

आईआईएम

रोहतक की कॉर्डिनेटर साक्षी यादव ने बताया कि छात्रों ने शहर के महिला पुलिस स्टेशन

का दौरा किया। वहां पुलिस अधिकारियों से उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली और महिला

सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों को समझा। इस दौरान छात्रों ने पुलिस स्टेशन में

अपनी शिकायत लेकर आई महिलाओं से भी बातचीत की।

इसके

बाद दल ने बहालगढ़ ग्राम पंचायत का दौरा किया और सरपंच से गांव के विकास कार्यों के

बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने ग्रामीणों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं

समझीं। दल ने लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें सरकारी सेवाओं

और कार्यालय के कामकाज की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान छात्रों

ने सरकारी तंत्र को बेहतर ढंग से समझने का प्रयास किया। यह दौरा छात्रों के लिए जिला

प्रशासन की कार्यप्रणाली और विभिन्न विभागों की योजनाओं को समझने का एक महत्वपूर्ण

अनुभव साबित हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर