आईआईटी खड़गपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मेडिकल संस्थान में पहली सर्जरी सफल – स्वास्थ्य सेवा के नए युग की शुरुआत
- Admin Admin
- Sep 27, 2025
पश्चिम मिदनापुर, 27 सितम्बर (हि.स.)।
आईआईटी खड़गपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एसपीएमएसएच) में चिकित्सा सेवा का ऐतिहासिक मील का पत्थर दर्ज हुआ है। यहां नव-प्रचालित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में पहली सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई।
वरिष्ठ सर्जन डॉ. आर.के. बेहेरा ने आपात स्थिति में ऑपरेशन किया और उल्लेखनीय दक्षता के साथ रोगी को उसी दिन छुट्टी भी दे दी गई। इससे संस्थान में एडवांस डे-केयर सर्जिकल सेवाओं की उपलब्धता का पता चलता है।
अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर शुरू होने के साथ ही अब इसे मिशन मोड में 220 बेड वाले पूर्ण विकसित इनडोर अस्पताल में विस्तारित करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं। यह संस्थान छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने कहा, “एक छोटे-से पॉलीक्लिनिक से पूर्ण रूप से सक्रिय ओपीडी, अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक और अब इन-पेशेंट सर्जरी तक की यात्रा निर्णायक उपलब्धि है। यह वर्षों से चली आ रही स्थिति को बदलने वाला मील का पत्थर है। एसपीएमएसएच सस्ती और विशेष स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा और भावी चिकित्सा प्रौद्योगिकी नवाचारों का परीक्षण-स्थल बनेगा।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



