आईआईटी खड़गपुर में सम्मानित किए गए टाटा स्टील डीएसपीएल के उपाध्यक्ष डॉ. भरत भूषण

खड़ग़पुर आईआईटी में भरत भूषण

खड़गपुर, 21 नवंबर (हि.स.)।

शुक्रवार सुबह जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आईआईटी खड़गपुर ने बताया कि गुरुवार को टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष डॉ. भरत भूषण का संस्थान में विशेष स्वागत किया गया। निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और संस्थान की शोध एवं नवाचार गतिविधियों से अवगत कराया।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अपने दौरे में डॉ. भूषण ने एसडब्ल्यूएएन लैब का निरीक्षण किया, जिसका संचालन प्रो. सुदीप मिश्रा के नेतृत्व में होता है। यहां शोधार्थियों ने इंडस्ट्रियल आईओटी समाधान, स्मार्ट औद्योगिक मॉनिटरिंग तकनीकें तथा ड्रोन आधारित अनुप्रयोगों सहित कई अत्याधुनिक शोध परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया।

संस्थान ने बताया कि उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच इस प्रकार के सहयोग से अनुसंधान को नई दिशा मिलती है और देश की प्रौद्योगिकी क्षमता एवं सामाजिक प्रगति को मजबूती मिलती है।

आईआईटी खड़गपुर ने टाटा स्टील के साथ भविष्य में सहयोग को और सुदृढ़ करने की उम्मीद व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर