आईआईटी के वार्षिक स्टार्टअप महोत्सव अभिव्यक्ति 2025 का हुआ समापन

कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। नवाचारों और उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईआईटी की ओर से अभिव्यक्ति 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का सोमवार को समापन किया गया। इस दौरान व्यावहारिक चर्चाएं, प्रभावशाली प्रोडक्ट लॉन्च और गतिशील सत्र आयोजित किए गए, जिनमें नवाचार और सहयोग के माध्यम से सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। यह जानकारी आईआईटी मीडिया प्रभारी रूचा खेडकर ने दी।

अभिव्यक्ति 2025 ने नवाचार, सहयोग और स्थिरता के माध्यम से सार्थक परिवर्तन लाने के आईआईटी कानपुर के दृष्टिकोण को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया। उद्यमियों की अगली पीढ़ी को पोषित करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, इस उत्सव की सफलता आने वाले वर्षों में और भी बड़ी उपलब्धियों के लिए मंच तैयार करेगी। आईआईटी कानपुर सभी स्टार्टअप्स को इस परिवर्तनकारी आयोजन के आगामी संस्करणों के अपडेट के लिए जुड़े रहने का आग्रह करता है। एचसीएल फाउंडेशन और प्रेमंजलि फाउंडेशन के सहयोग से उनके डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम ने उत्तर प्रदेश में 75 लाख छात्रों को महत्वपूर्ण डिजिटल कौशल से उक्त किया है। इस दिन स्टार्टअप्स द्वारा रोमांचक उत्पाद प्रदर्शन भी किए गए, जिनमें सिमडास ऑटोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड, सनसिंक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, लाइफएंडलिम्ब.एआई और स्कैलिजेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक ने अपने अभिनव समाधानों का प्रदर्शन किया।

समापन के दौरान आईआईटी के प्रो. दीपू फिलिप ने कहा कि अभिव्यक्ति हमेशा से नवाचार और परिवर्तन का प्रतीक रही है, और इस वर्ष के उत्सव ने वास्तव में इस मानक को और ऊपर उठा दिया है। पिछले तीन दिनों में, दूरदर्शी विचारों को प्रभावशाली समाधानों में विकसित होते देखना वास्तव में प्रेरणादायक रहा है। यहां स्टार्टअप द्वारा प्रदर्शित उल्लेखनीय नवाचार और विविधता भारत के उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र की अपार संभावनाओं को रेखांकित करती है। जैसा कि हम अभिव्यक्ति 2025 के इस अध्याय का समापन कर रहे हैं, हम उत्सुकता से इन उपक्रमों को फलते-फूलते और भविष्य में सार्थक बदलाव लाते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Md. Mahmad

   

सम्बंधित खबर