सिरसा:आपदा की स्थिति में घायलों का नि:शुल्क उपचार करेगी आईएमए: डा. वेद बैनीवाल
- Admin Admin
- May 08, 2025

सिरसा, 8 मई (हि.स.)। आईएमए के स्टेट पैटर्न डा. वेद बैनीवाल ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस जांबाजी के साथ आपे्रशन सिंदूर अभियान से आतंकवाद को जवाब दिया है वह काबिलेतारीफ है। जब-जब देश पर विपदा आई है, चाहे वह प्राकृतिक हो, महामारी हो या युद्ध की स्थिति हो, आईएमए ने बिना किसी झिझक के अपने आप को प्रथम पंक्ति में खड़ा कर आमजन की सेवा की है। डा. बैनीवाल गुरुवार को सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान हालातों को देखते हुए आईएमए सिरसा की ओर से निर्णय लिया गया है कि यदि आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है तो आईएमए घायलों का नि:शुल्क उपचार करेगी। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक कमेटी गठित कर प्लान तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सिरसा का ये इतिहास रहा है कि हर परिस्थिति में आईएमए ने स्वयं आगे आकर जनसेवा की है।
इस मौके पर जिला प्रधान डा. गौरव मेहता ने बताया कि मौजूदा हालातों को देखते हुए आईएमए भवन में संगठन से जुड़े चिकित्सकों की आपातकालीन मीटिंग हुई थी, जिसमें इस पूरे अभियान को लेकर विचार करने के बाद मूर्त रूप दिया गया। इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए आईएमए के डॉक्टरों की चार सदस्यीय समन्वयक कमेटी, जिसमें डा. जीके अग्रवाल, डा. एसपी शर्मा, डा. आशीष खुराना व डा. वीरेश भूषण शामिल हंै, इस अभियान का नेतृत्व करेगी और सरकार की ओर से जो भी आदेश होंगे, उनकी पालना तुरंत प्रभाव से की जाएगी। डा. वीरेश भूषण ने आपदा के समय-समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा आईएमए की ओर से एक मॉकड्रिल भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma