आईएमए पासिंग आउट परेड में शामिल हुए डीएसएम पब्लिक स्कूल के छात्र
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

हरिद्वार, 6 जून (हि.स.)। सीतापुर स्थित धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में भाग लिया। स्कूल के निदेशक मुकुल चौहान ने बताया स्कूल के पीई राजकुमार और लता के मार्गदर्शन में परेड में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड में अनुशासन और गौरव के शानदार प्रदर्शन का हिस्सा बनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि पीओपी एक कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूरा होने का प्रतीक है। जो छात्रों की प्रतिबद्धता, अनुशासन और उनकी भविष्य की भूमिकाओं के लिए तत्परता को दर्शाता है। प्रिंसिपल साधना भाटिया ने कहा कि पासिंग आउट परेड में शामिल हुए छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जीवन में अनुशासन के महत्व को सीखा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला