हिसार : आईपीएस वाई. पूर्ण कुमार की मौत दुखद व सभ्य समाज के माथे पर कलंक : दलबीर किरमारा

जब देश के सीजेआई, आईएएस व आईपीएस ही सुरक्षित नहीं तो फिर सुरक्षित कौन

इस तरह की घटनाएं भाजपा शासन की जनता को बांटने वाली नीतियों का परिणाम

हिसार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ इनेलो नेता दलबीर किरमारा ने आईपीएस अधिकारी

वाई. पूर्ण कुमार सुसाइड मामले में निष्पक्ष जांच करके इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर

कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सभ्य समाज के माथे पर कलंक

है क्योंकि एक आईपीएस या आईएएस स्तर के अधिकारी को ही यदि जातिगत प्रताड़ना झेलनी पड़ती

है तो फिर आम नागरिक तो बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।

दलबीर किरमारा ने शनिवार काे आईपीएस अधिकारी वाई.पूर्ण कुमार की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त

करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की वहीं कहा कि इस तरह की घटनाएं मौजूदा

भाजपा शासन की जातियता वाली राजनीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश

में भाजपा सरकार बनने के बाद जो विकासात्मक कार्य होने चाहिए थे, वे तो नहीं हुए लेकिन

आम जनता को जाति, धर्म, सम्प्रदाय व क्षेत्रवाद में बांटकर एक दूसरे का दुश्मन बना

दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश के सीजेआई, आईएएस या आईपीएस जो पावरफुल होते हैं

और वे भी यदि देश में सुरक्षित नहीं है तो फिर सुरक्षित कौन है, सरकार को यह जवाब देना

चाहिए।

दलबीर किरमारा ने कहा कि आईपीएस अधिकारी वाई. पूर्ण कुमार मौत मामले की निष्पक्ष

जांच करके इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और किसी निर्दोष को

फंसाने का प्रयास बिल्कुल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब पीड़ित परिवार एफआईआर

पर सवाल उठा रहा है तो सरकार व पुलिस को चाहिए कि वह पीड़ित परिवार को संतुष्ट करे

और सुसाइड नोट के आधार पर जिम्मेवार लोगों पर केस दर्ज करके उन पर कार्रवाई करे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर