
सिरसा, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिला में आगजनी से नष्ट हुई सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को इनेलो ने लघुसचिवालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर इनेलो नेता एवं जिला परिषद के चेयरमैन कर्ण चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा के कई जिलों में आंधी और आगजनी से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई थी जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को उचित मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि नाथूसरी चोपटा में प्रशासन को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि नष्ट हुई फसल की भरपाई को लेकर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। उनकी मांग है कि आगजनी से नष्ट हुई सैकड़ों एकड़ गेहूं फसल की विशेष गिरदावरी करवाई जाए और प्रभावित किसानों को 61 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाए। कर्ण चौटाला ने बताया कि उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से आगजनी व आंधी से प्रभावित हुई फसल का आंकलन करवाया जा रहा है और शीघ्र ही फाइनल रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी तथा प्रभावित किसानों की उचित मदद की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma