हिसार : फीस वृद्धि के विरोध मे इनसो ने गुजवि में रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- May 21, 2025

दिया एक सप्ताह का समय, समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन : घणघस
हिसार, 21 मई (हि.स.)। गुरु जाम्भेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कॉलेजों
में की गई फीस वृद्धि के विरोध में इनसो जिलाध्यक्ष अज्जू घनघस के नेतृत्व में विश्वविद्यालय
के कुलसचिव प्रो. विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। उनके साथ विभिन्न कॉलेजो के छात्र भी
थे।
इनसो जिलाध्यक्ष अज्जू घणघस ने बुंधवार काे बताया कि पिछले साल भी फीस स्टूडेंट वेलफेयर,
स्पोर्ट्स, इक्विपमेंट, और कोर्स फीस बढ़ाई गई थी लेकिन कॉलेजों में ना तो स्पोर्ट्स
की कोई अच्छी सुविधा मिली, ना पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था है, ना वाशरूम की सफाई
है और कहीं कहीं तो वाशरूम में गेट तक नहीं है। ऐसे में बार बार फीस बढ़ाकर छात्रों
कों लूटने का काम क्यों कि जा रहा है। पहले विद्यार्थियों कों अच्छी व्यवस्था दी जाए,
फिर कोई फैसला लिया जाए। उन्होंने मांग की कि यूनिवर्सिटी प्रसाशन फीस बढ़ोतरी के फैसले
को वापस लें, कॉलेज में आम परिवार के बच्चे पढ़ने आते है, बार बार फीस ना बढ़ाई जाए
क्योंकि परिवार पर इसका बोझ पड़ता है।
इनसो ने यूनिवर्सिटी प्रसाशन कों एक सप्ताह का समय देते हुए चेताया कि अगर
मांगे नहीं मानी गई तो इनसो आंदोलन करेगी और इसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रसाशन की
होगी। कुलसचिव विजय कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी की कमेटी से इस बारे में चर्चा की
जाएगी। इस मौके पर हर्ष शर्मा, आर्यन, दीपक, शिवा मलिक योगी, आवेश, अजय, मोहित, कुलदीप,
हेमंत व प्रवीण आदि छात्र मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर