आईपी यूनिवर्सिटी में 5 अगस्त से मेडिकल और नर्सिंग प्रोग्राम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली, 2 अगस्त (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी यूनिवर्सिटी) के एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस और बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में प्रवेश के लिए काउन्सलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी।

यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को बताया कि जिन आवेदकों ने 1500 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर रखा है, उन्हें 1,000 रुपये की काउन्सलिंग फ़ीस 16 अगस्त तक जमा करानी होगी। ऐसे आवेदक जिन्होंने 1,500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अभी तक जमा नहीं कराए है, वे काउंसलिंग फीस 1,000 रुपये के साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करा सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन 20 अगस्त तक ऑनलाइन कराया जा सकता है। इन चारों कोर्सेस के लिए प्रवेश नीट यूजी 2024 के परिक्षा परिणामों में मिली रैंकिंग के आधार पर ही होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / Jitendra Tiwari

   

सम्बंधित खबर