आईपीएल 2025: आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंजाब करेगी बल्लेबाजी
- Admin Admin
- Apr 20, 2025

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। चंडीगढ़ के महराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन का 37वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। पंजाब किग्स पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।
इस मैच के लिए आरसीबी ने एक बदलाव किया है। लियाम लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को टीम में शामिल किया गया है। पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
दोनों टीमें बेंगलुरु -फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
पंजाब - प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह