बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का कार्यक्रम घोषित किया, 22 मार्च को होगा पहला मैच 

आईपीएल

नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।

शेड्यूल के मुताबिक इस सीजन 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इसमें 12 डबल-हेडर शामिल होंगे। दोपहर वाले मैच 03.30 बजे शुरू होंगे, जबकि शाम के मैच शाम 07.30 बजे से शुरू होंगे। इस सीजन का ओपनिंग मैच 22 मार्च को आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।

23 मार्च यानी रविवार को डबर हेडर मुकाबला खेला जाएगा। दोपहर को पहले डबल हेडर में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का सामना राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से हैदराबाद में होगा। इसके बाद शाम को एक रोमांचक मुकाबला होगा जिसमें दो पांच बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। इस सीजन कुल 12 डबल हेडर्स खेले जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) 24 मार्च को विशाखापत्तनम में एक-दूसरे से भिड़ते हुए सीजन का अपना पहला मैच खेलेंगे। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडिम में 25 मार्च को गुजरात टाइटन्स (जीटी) पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की मेजबानी करेगा।

आईपीएल की दस टीमों में से तीन टीमें दो-दो स्थानों पर खेलेंगी। डीसी अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। आरआर अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी, जहां वे केकेआर और सीएसके की मेजबानी करेंगे और बाकी के घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। पीबीकेएस अपने चार घरेलू मैच चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेलेगी, जबकि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पीबीकेएस एलएसजी, डीसी और एमआई की मेजबानी करेगा।

लीग चरण के समापन के बाद प्लेऑफ हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। हैदराबाद 20 मई और 21 मई को क्रमशः क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। इसके बाद कोलकाता में 23 मई को क्वालीफायर 2 मैच खेला जाएगा। इसके बाद 25 मई को कोलकाता में फाइनल मैच खेला जाएगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर