आईपीयू ने ओपन-आई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के आईपीयू-इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन ने मुंबई स्थित ओपन-आई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

विश्वविद्यालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस समझौते का उद्देश्य प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, निवेशक नेटवर्क और कॉर्पोरेट साझेदारी के माध्यम से विकास के एक ढांचे की स्थापना करना है, ताकि स्टार्टअप इनक्यूबेटर की दक्षता और पहुंच को बढ़ाया जा सके।

ओपन-आई एक अग्रणी खुला नवाचार और स्टार्टअप निवेश प्लेटफ़ॉर्म है जो उच्च-प्रभाव वाले स्टार्टअप और उभरती प्रौद्योगिकियों से जुड़कर डिजिटल परिवर्तन को गति देने में मदद करता है। इसका सास प्लेटफ़ॉर्म सभी हितधारकों को सहयोग, सह-निर्माण और प्रभाव को बढ़ावा देने के लिए जोड़ता है।

इस समझौते के मुख्य बिंदु:

- प्रौद्योगिकी हस्तांतरण: ओपन-आई के साथ समझौता ज्ञापन के माध्यम से, आईपीयू-इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में सुधार कर सकेगा।

- निवेशक नेटवर्क: समझौता ज्ञापन के तहत, आईपीयू-इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन निवेशक नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त कर सकेगा।

- कॉर्पोरेट साझेदारी: समझौता ज्ञापन के माध्यम से, आईपीयू-इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन कॉर्पोरेट साझेदारी में सुधार कर सकेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता:

इस समारोह की अध्यक्षता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने की। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. कमल पाठक, निदेशक अनुसंधान और नवाचार प्रो. सुधीर कुमार, निदेशक पूर्वी दिल्ली परिसर प्रो. ए के सैनी भी उपस्थित थे।

ओपन-आई का प्रतिनिधित्व संस्थापक और सीईओ राजीव बाउंडानी ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन आईपीयू-आईआईएफ टीम द्वारा किया गया, जिसमें निदेशक आईपीयू-आईआईएफ प्रो. अजय सिंघोली शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर