सिरसा में एसपी ने की चुनाव प्रबंधों की समीक्षा

सिरसा, 3 अक्टूबर (हि.स.)। सिरसा में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस व पैरा-मिलिट्री फोर्स के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनाव के दौरान किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निष्पक्ष तथा स्वतंत्र रूप से चुनाव संपन्न करवाना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। इसलिए चुनाव के दौरान पूरी सावधानी तथा सतर्कता बरती जाए। उन्होंने इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान आम जन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए।

जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जहां जिला के अंदर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, तो वहीं जिले से लगती राजस्थान व पंजाब सीमा पर भी स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर सख्त पहरा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रानियां, ऐलनाबाद तथा सिरसा विधानसभा क्षेत्र में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी होटलों, रेस्टोरेंटों तथा धर्मशालाओं को चेक किया जा रहा है। वहां पर रुकने वाले लोगों के बारे में तस्दीक की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

   

सम्बंधित खबर