चेन्नई, 27 दिसंबर (हि.स.)। बेंगलुरू एफसी और चेन्नइयन एफसी शनिवार को शाम जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में भिड़ेंगे।
एफसी गोवा के साथ 2-2 से ड्रा खेलने के बाद बेंगलुरू इस मुकाबले में उतरेंगे। बेंगलुरू 12 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और दो हार से 24 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है।
वहीं, चेन्नइयन को मुम्बई सिटी एफसी से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार हारने वाली चेन्नइयन 13 मैचों में चार जीत, तीन ड्रा और छह हार से 15 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है।
बेंगलुरु (15) ने रक्षात्मक दृढ़ता दिखाते हुए लीग में दूसरे सबसे कम गोल खाए हैं। वहीं, चेन्नइयन एफसी ने केवल 17 गोल किए हैं, जिनमें विलमर जॉर्डन गिल के छह गोल हैं।
बेंगलुरू एफसी (तीन ड्रा, छह हार) के खिलाफ अपने पिछले 10 आईएसएल मैचों में चेन्नइयन एफसी केवल एक बार जीती है। हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराकर चेन्नइयन ने घरेलू मैदान पर चार मैचों में जीत से दूरी को समाप्त किया।
बेंगलुरु ने अपने पिछले पांच आईएसएल मैचों में कई गोल किए हैं और अपने सबसे लंबे स्कोरिंग सिलसिले की बराबरी की है। वे अंतिम 15 मिनट में आठ गोल दाग चुके हैं।
बेंगलुरु ने लगातार तीन मैचों में कई गोल खाए हैं, लेकिन उन को सात मुकाबलों के बाद पहली बार क्लीन शीट रखने की उम्मीद होगी।
चेन्नइयन एफसी के स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल ने अपनी टीम से मौके बनाने और सटीकता से भुनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, “हमें और अधिक सटीक होना होगा, गोल के सामने और अधिक संयम रखना होगा। हम सुधार पर काम करेंगे। आगामी मैच कठिन होगा, जीत से हमें लय मिलेगी क्योंकि नए साल में काफी सारे घरेलू मुकाबले खेलने हैं।”
बेंगलुरु के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने कहा कि बेंगलुरू अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर लीग समाप्त करना चाहती है।
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहता आया हूं कि यह एक मैराथन है, कभी आप ऊपर जाते हैं, कभी कुछ मिनट रुकते हैं, और फिर से आगे बढ़ते हैं। मैं खिलाड़ियों से कहता हूं कि जो भी जनवरी में अधिक तैयार होगा वह शीर्ष पर होगा, और हम वहां पहुंचना चाहते हैं।”
बता दें कि आईएसएल में ये दोनों टीमें 15 बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें बेंगलुरू एफसी ने आठ मैच जीते हैं और चेन्नइयन एफसी चार जीती है। तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे