ज्यादा निवेश के लिए विकसित होगा आईटी सिटी — मंत्री सुनील शर्मा
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

लखनऊ, 03 जून(हि.स.)। सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने मंगलवार को कहा कि लखनऊ में सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग व किसान पथ के बीच 2,858 एकड़ में आईटी सिटी बसेगी। आईटी सिटी को ऐसे विकसित किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा निवेश आए।
मंत्री सुनील शर्मा ने आगे कहा कि योजना के अंतर्गत 188 एकड़ में सेंट्रल पार्क और गोल्फ कोर्स भी बनेगा। इसके लिए ग्रीन बेल्ट की जमीन चिह्नित की जा रही है। दो लाख से अधिक लोगों को यहां आवासीय सुविधा मिलेगी। करीब 445 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र एवं व्यावसायिक गतिविधियों के लिए लिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र से रोजगार के अवसर बढ़ेगें।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में बन रही आईटी सिटी का जमीन पर काम शुरू हुआ है, अगले कुछ महीनों में कार्य को पूर्ण करने की योजना है। इसके लिए अंतिम तिथि दीपावली 2025 रखा गया है। फिर भी आईटी सिटी के काम को और पहले पूरा कराने पर जोर दिया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र