आईआईटी कानपुर : कैंपस प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन मिले 579 ऑफर
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
— 13 छात्रों को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव मिले
— शीर्ष भर्तीकर्ताओं में माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डेटाब्रिक्स, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी और ड्यूश बैंक शामिल हैं
कानपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने अपने पहले चरण के प्लेसमेंट सत्र की शानदार शुरुआत की जिसमें पहले दिन के अंत तक 579 ऑफर प्राप्त हुए। कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दोनों के संयोजन के माध्यम से 523 छात्रों को पदों की पेशकश की गई है। यह संख्या आईआईटी कानपुर में शिक्षा की उत्कृष्ट गुणवत्ता को उजागर करती है, जहां छात्र उद्योग क्षेत्रों की मांग को पूरा करने के लिए कौशल से परिपूर्ण हैं, जिन्हें दुनिया भर की अग्रणी कंपनियां पसंद करती हैं। इनमें से 199 छात्रों ने प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से पीपीओ स्वीकार किया है। संस्थान की वैश्विक प्रतिष्ठा में इज़ाफा करते हुए 13 छात्रों को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव मिले, जिसने आईआईटी कानपुर की असाधारण प्रतिभा की वैश्विक मांग को उजागर किया।
मीडिया प्रभारी रुचा खेडेकर ने सोमवार को बताया कि पहले दिन 74 प्रतिष्ठित संगठनों की ओर से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स, डेटाब्रिक्स, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी और ड्यूश बैंक जैसे उद्योग के अग्रणी संस्थान शीर्ष भर्तीकर्ता के रूप में उभरे हैं। वहीं आईआईटी के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि पहले दिन ही अग्रणी कंपनियों से बड़ी संख्या में ऑफर मिले जिनमें बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट ऑफर शामिल हैं। आईआईटी कानपुर की अकादमिक उत्कृष्टता और हमारे छात्रों की क्षमता की वैश्विक मान्यता को उजागर करती है। मैं प्लेसमेंट टीम के समर्पण और सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से किए गए उनके प्रयासों की सराहना करना चाहूंगा।
स्टूडेंट प्लेसमेंट ऑफिस के चेयरमैन प्रो. राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें अपने छात्रों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हम पहले दिन चयनित छात्रों को बधाई देते हैं। हम अपने भर्तीकर्ताओं के निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए भी उनको बहुत धन्यवाद देते हैं। उनकी तरफ से आने वाले दिनों में प्लेसमेंट कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों के लिए और अधिक अवसर प्राप्त होने की आशा करते हैं। आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट की इस गति को बनाए रखने और सत्र के आगे बढ़ने के साथ प्लेसमेंट सफलता में नए मानक हासिल करने की आशा करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह