एमआई बिल्डर के सोलह जगहों पर इनकम टैक्स टीमों की सघन जांच
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
लखनऊ, 23 अक्टूबर (हि.स.)। नई दिल्ली एनसीआर और लखनऊ में आजतक पच्चीस प्रोजक्ट पर कार्य कर चुके एमआई बिल्डर के विरुद्ध आयकर चोरी की शिकायत मिलने पर इनकम टैक्स विभाग की टीमें सघन जांच में जुटी है। लखनऊ में हजरतगंज स्थित मुख्य कार्यालय, गोमती नगर स्थित आवासीय कार्यालय सहित सोलह जगहों पर इनकम टैक्स के अधिकारियाें की तीन टीमें फाइलें जांच रही है।
एमआई बिल्डर के मालिक कादिर अली के गोमती नगर स्थित आवास पर पहुंचें इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बिना बेल बजाये ही मकान में प्रवेश किया। इसके बाद अंदर से लॉक कर जांच आरम्भ कर दी। बिल्डर कादिर अली और उनके समर्थकों में इनकम टैक्स विभाग की जांच टीम के पहुंचने की सूचना पहुचते ही हड़कम्प मच गया।
बुधवार की सुबह सात बजे से इनकम टैक्स के अधिकारी एमआई बिल्डर के पुराने व नये लेनदेन की फाइलों को खंगाल रहे हैं। इसमें लखनऊ में बनाये जा रहे एमआई रॉयल कोर्ट, एमआई रिट्रीट सेंटर, एमआई गार्डन जैसे नये प्रोजक्ट की फाइलें भी है। एमआई बिल्डर के यहां सघन जांच की जानकारी शहर में फैलते ही अभी तक नये प्रोजक्ट को बेचने के लिए ग्राहकों से वार्ता कर रहे एजेंटों ने अपने फोन स्वीच आफ कर लिये हैं।
इनकम टैक्स की तीन टीमों के अलग अलग स्थानों पर पहुंचने और जांच करने के दौरान कादिर और उनके पार्टनरों ने भी फोन उठाने बंद कर दिये है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की करोड़ों रुपये की सूचना मिलने पर इनकम टैक्स विभाग जांच कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र