आईटीआई बलौदाबाजार में प्लेसमेंट कैम्प 10 फरवरी को

बलौदाबाजार, 9 फरवरी (हि.स.)। टाटा पावर प्लस लिमिटेड (टीपीपीएल) अंडर सीएसपीडीसीएल के द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सकरी बलौदाबाजार में 10 फरवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में बलौदाबाजार, भाटापारा एवं कसडोल क्षेत्र में मीटर इंस्टालेशन हेतु हेल्पर एवं लाईनमेन के लिए कुल 40 पद है। शैक्षणिक योग्यता विद्युतकार आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। महिला एवं पुरूष आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर