नवरत्न आइकॉनिक फिल्मकार और नवरत्न हिंदी फिल्में जिफ़ में शामिल
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव (जिफ़) का सत्रहवां संस्करण 17 से 21 जनवरी तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष टॉप नवरत्न (नाै) हिंदी फिल्में और भारत के नाै महान फिल्मकारों के नाम जिफ़ 2025 में शामिल किए गए हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा की अब तक की सर्वश्रेष्ठ नाै में से छह क्लासिक फीचर फिक्शन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
जिफ़ के प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने बताया की इन महान आइकॉनिक 9 फिल्मों और 9 महान आइकॉनिक फिल्मकारों का चयन तीन महीनों के शोध और एक समिति की राय पर आधारित है, जिसका अंतिम चयन जिफ़ के संस्थापक हनु रोज ने किया है। फेस्टिवल का उद्देश्य भारतीय सिनेमा के अनमोल योगदान को सम्मानित करना और इसकी समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश