आसपास बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर पुलिस को सूचित करें

आसपास बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर पुलिस को सूचित करें

अजमेर, 6 फरवरी(हि.स)। अजमेर जिला पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ अभियान को तेज कर दिया है। पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। इस तरह अभी दो तीन दिनों में ही छह बांग्लादेशी अवैध रूप से अजमेर में रहते हुए पकड़े जा चुके हैं। इस बीच पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मीडिया में वक्तव्य देकर सभी नागरिकों को कहा है कि घरेलू नौकर, किराएदार, कार ड्राइवर और चौकीदार सभी का पुलिस में सत्यापन कराया जाना जरूरी है। पुलिस अधीक्षक ने ऐसा स्वयं शहर के नागरिकों और समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि यदि उनके घर और संस्थान के आसपास कहीं कोई बांग्लादेशी व्यक्ति रहता है तो उसकी पहचान कर पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि घरेलू नौकरों के पुलिस सत्यापन के लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिछले दिनों में पाया गया कि अलगाववादी, आतंकवादी, समाज विरोधी व राष्ट्र विरोधी तत्व विभिन्न रूप में कभी घरेलू नौकर बन कर तो कभी कार चालक बन कर तो कभी चौकीदार के रूप में अपने घरों व संस्थानों में रहते हैं यह लोग परिवार व समाज के लिए बाद में खतरा बन जाते हैं। इसलिए इन लोगों का पुलिस सत्यापन कराकर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती हैं

एक और बांग्लादेशी पकड़ा गया

इस बीच पुलिस थाना दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी मोहम्मद अब्दुल बशीर पुत्र मोती सिंगदर उम्र 45 साल निवासी ग्राम गाजीपुर बेनापोल पुलिस थाना सासा जिला जैसोंर बांग्लादेश को जिला पुलिस व सीआईडी जोन की विशेष टीमों ने पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार बांग्लादेशी मोहम्मद अब्दुल बशीर दरगाह क्षेत्र जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सड़क व दरगाह के अन्य संभावित क्षेत्र में रह रहा था। पूछताछ में पाया कि वह चोरी छिपे बेनापोल बॉर्डर क्रॉस कर

अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर अलग- अलग स्थान पर रहते हुए दरगाह क्षेत्र में पहुंच कर काफी समय से खानाबदोश के रूप में निवास कर रहा था। पुलिस मोहम्मद अब्दुल बशीर से गहनता से पूछताछ कर रही है।

ज्ञात रहे कि पूर्व में गठित टीम द्वारा अलग अलग कार्रवाई कर छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर