आबाद बस्ती को ईदगाह की जमीन बताकर थमाया नोटिस

हमीरपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। शनिवार को सुमेरपुर कस्बे में ईदगाह के पीछे आबाद बस्ती को ईदगाह की भूमि बताकर अंजुमन नूरुल इस्लाम कमेटी ने वकील के जरिए जमीन खाली करने का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलते ही बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया है।

ईदगाह की देखरेख के लिए अंजुमन नुरुल इस्लाम कमेटी कार्यरत है। इस कमेटी के अध्यक्ष कस्बा निवासी तुफैल अहमद एवं सचिव मोहम्मद असद उल्ला हैं। दोनों की तरफ से वकील ने बस्ती के करीब तीन दर्जन लोगों को नोटिस भेजकर ईदगाह की जमीन खाली करने को कहा है। कमेटी का दावा है कि जहां बस्ती बनी है वह पूरी जगह ईदगाह के नाम गाटा संख्या 1823 एवं 3343 में दर्ज है।

कमेटी के सचिव का दावा है कि उनके पूर्वजों ने 1975 में यह जमीन समाज के लोगों को निस्तार के लिए दी थी। जिसमें लोगों ने निर्माण करा लिए हैं जो कि पूरी तरह से अवैध है। कमेटी ने 15 दिन में भूमि खाली करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस मिलते ही ईदगाह के पीछे की बस्ती में हड़कंप मच गया है। नोटिस के साथ एक नक्शा भेजा गया है, जिसमें करीब तीन दर्जन लोगों को ईदगाह की भूमि में काबिज होने के लिए चिन्हित करके दर्शाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

   

सम्बंधित खबर