पुरुलिया में तोड़ी गई बजरंग बली की मूर्ति

पुरुलिया, 01 अप्रैल (हि. स.)। पुरुलिया मुफस्सिल थाना अंतर्गत लेदाबेरा गांव में बजरंगबली की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा मुखर विरोध कर रही है।

आरोप है कि बदमाशों ने रात के अंधेरे में बजरंगबली की मूर्ति तोड़ दी। गांव वालों ने इसे सुबह देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्ति को पुनः स्थापित किया गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, जिला भाजपा अध्यक्ष शंकर महतो समेत अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया।

भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने आरोप लगाया कि इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

तृणमूल सूत्रों के अनुसार, मूर्ति तोड़े जाने की खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गई और उचित कार्रवाई की। पुलिस भी घटना की जांच करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर