मंदिरों से हटवाए गए लाउडस्पीकर, तो इबादतगाहों से क्यों नहीं? : बजरंगदल

कानपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद प्रदेश भर के तमाम धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा लिए गए हैं। बावजूद इसके अभी भी शहर की तमाम इबादतगाहों में सुबह शाम खुलेआम इस नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। दूसरी बात शहर में बड़े पैमाने पर गौकशी हो रही है। जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। यह बातें गुरुवार को बजरंगदल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने कही।

बजरंगदल उत्तर जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने सिविल लाइंस स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचकर स्टाफ ऑफिसर अमिता सिंह को दो मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए जिला संयोजक ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी धर्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटवाने के निर्देश दिए गए थे। जिसका प्रदेश भर में अनुपालन भी कराया गया था लेकिन अभी भी शहर में कई ऐसी इबादतगाह हैं जहां खुलेआम इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। साथ ही शहर में गौकशी का गोरखधंधा भी फलफूल रहा है। यही नहीं कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जानवरों के साथ क्रूरता दिखाते हुए उन्हें गाड़ियों में भूसे की तरह भरा जाता है, जो पूरी तरह से मानवता के खिलाफ है। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस से अनुरोध है कि पहले ताे लाउडस्पीकर हटवाए जाएं। उसके बाद गौकशी जैसे संगीन अपराधों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, ताकि गंगा जमुनी तहजीब भी बनी रहे और मानवता भी बनी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर