जींद : तीन संदिग्ध युवक चोरीशुदा दो मोबाइलों के साथ गिरफ्तार

जींद, 20 जुलाई (हि.स.)। जुलाना में वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह शनिवार को जुलाना से जींद की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवक नजर आए। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। एसपी कुलदीप सिंह ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया और शक के आधार पर उन तीनों युवकों को मौके पर काबू किया। जब उनसे नाम व पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम गांव किनाना निवासी रमेश, सूरज और गांव अमरहेड़ी निवासी बादल बताया। पकड़े गए आरोपितों की तलाशी ली गई तो उनके पास चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

एसपी कुलदीप सिंह द्वारा तत्परता से की गई इस कार्रवाई के बाद तीनों आरोपितों को आगे की जांच एवं कार्रवाई हेतु चौकी लुदाना के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने इस अवसर पर आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वाहन नजर आता है तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या चौकी अथवा पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर दें। आपकी एक सतर्क सूचना किसी बड़ी आपराधिक घटना को होने से रोक सकती है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान पूर्णत: गुप्त रखा जाएगा। जींद पुलिस आमजन के सहयोग से अपराध के विरुद्ध अपने अभियान को और अधिक प्रभावशाली बना रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर