इफ्तिखार अहमद ने दैनिक वेतनभोगियों के मुद्दे विधानसभा में उठाने का किया आश्वासन
- Admin Admin
- Oct 26, 2025
जम्मू,, 26 अक्टूबर (हि.स.)।
राजौरी में आज बड़ी संख्या में दैनिक वेतनभोगियों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और बाद में विधायक इफ्तिखार अहमद के निवास का रुख किया, ताकि अपने लंबे समय से लंबित मांगों और समस्याओं को उजागर किया जा सके।
प्रदर्शनकारियों ने नियमितीकरण, समय पर वेतन भुगतान और बेहतर कार्य परिस्थितियों की मांग करते हुए नारेबाजी की। वेतनभोगियों की एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को ज्ञापन भी सौंपा और सरकार से शीघ्र समाधान की अपील की।
विधायक इफ्तिखार अहमद ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि उनके वास्तविक मुद्दे आगामी विधानसभा सत्र में उठाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ समस्या का निराकरण करने में पूरा सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया।
प्रदर्शनकारी दैनिक वेतनभोगियों ने विधायक के सकारात्मक रुख के लिए आभार जताया और आशा जताई कि उनकी लंबित समस्याओं का जल्द न्यायसंगत और उचित समाधान होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



