35 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

जयपुर, 12 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-4 में लाल बहादुर नगर, दुर्गापुरा व्यवसायिक उपयोग के लिए बनाए गए बैसमेंट सहित 2 मंजिला भवन को सील किया गया। इसके अलावा दस्ते ने 35 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी भी ध्वस्त किया है।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-04 में अवस्थित लाल बहादुर नगर, दुर्गापुरा के भूखण्ड संख्या-एफ-18 में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बैसमेंट सहित 2 मंजिला अवैध निर्माण को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईंटों की दीवारों से चुनवाकर गेट, शटर पर ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सील किया गया।

जेडीए द्वारा जोन-14 में स्थित ग्राम बड़ी का बास बीलवा कलां के खसरा नंबर 98 पर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ 8 अवैध विला के अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। जेडीए द्वारा जोन-11 में स्थित ग्राम पवालियां में करीब 35 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘वृन्दावन सिटी’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल, 6 अवैध विला सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर